आगरा, जनवरी 30 -- जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही नो हेलमेट नो पेट्रोल के बारे में भी जानकारी दी। यातायात जागरूक रैली सोरों स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली। रैली को सीओ आंचल चौहान ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पहले सुरक्षा फिर रफ्तार, यही है यातायात का आधार के नारे भी लगाए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया। नो हेलमेट नो फ्यूल के संबंध में भी व...