सिमडेगा, जनवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा का सीख देने के लिए मंगलवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता साइकिल रैली में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस अलबर्ट एक्का स्टेडियम में समाप्त हुई। साइकिल रैली के दौरान सभी बच्चे सड़क सुरक्षा संबधी कैप पहने हुए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...