लखनऊ, सितम्बर 2 -- बीबीएयू में एनएसएस की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। यहां त्रिगुणा ऑर्गेनाइज़ेशन और आवास फ़ाइनेंसर लिमिटेड की ओर से विद्यार्थियों को हेलमेट वितरित किए गए। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतना आवश्यक है, क्योंकि लापरवाही स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी ख़तरा बन सकती है। त्रिगुणा ऑर्गेनाइज़ेशन के सीईओ और फाउंडर आदर्श गुप्ता ने कहा कि समझदारी से वाहन चलाना ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है। आवास फ़ाइनेंसर लि के भूपेंद्र चौहान ने यातायात नियमों का पालन और सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया। आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा ने कहा कि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है, इसलिए हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अनुशासन का...