हजारीबाग, दिसम्बर 16 -- बरही प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने और ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए थानाप्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 25 दोपहिया वाहन की जांच की गई, जिसमें से 10 बिना हेलमेट और एक बाइक सवार बिना लाइसेंस का पाया गया। वहीं कुल ग्यारह वाहनों से 15 हजार का जुर्माना वसूला गया। जांच के दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...