रुडकी, सितम्बर 14 -- थाना परिसर में रविवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश सैनी ने क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में पहुंचे छह लोगों ने उनके सामने अपनी समस्याओं को रखा। इसमें से तीन समस्याओं का समाधान तत्काल कर दिया गया बाकि शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया। इसके साथ ही क्षेत्र से आए लोगों को पुलिस ने साइबर अपराध, नशा मुक्ति अभियान, महिला और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारियों और सड़क सुरक्षा आदि के प्रति जागरूक किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...