रामपुर, जुलाई 31 -- नगर के बिलासपुर रोड स्थित डॉ. राम बहादुर सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज में गुरुवार को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के संबंध में विद्यार्थियों के साथ ट्रैफिक पुलिस टीम ने जागरूक किया। जिसके बाद विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर आने जाने वाले राहगीरों को रोककर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के महत्व को बताते हुए जागरूक किया। उन्होंने सभी वाहन चालकों को नो एंट्री के नियमों को पालन करने की भी सलाह दी। अभियान में लगभग 350 लोगों को विद्यार्थियों ने यातायात के नियम एवं वाहन चलाते समय सावधानियों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विश्राम सिंह, कपिल कुमार, जीवन राम, पुलिसकर्मी के साथ विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अनिल गंगवार, प्राचार्य मनोज कुमार, ओमेंद्र पाल, शुभम गुप्ता, दिनेश कुमार, कल्पना शर्मा, प्राची गंगवार, खूबकरन, सुभाष चंद्र, विप...