रांची, जनवरी 31 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि सड़क दुर्घटना और ड्राइविंग से संबंधित बातों को अब छात्रों के सिलेबस में शामिल किया जाएगा, ताकि भविष्य में हमारे बच्चे ड्राइविंग संबंधित महत्वपूर्ण बातों को आत्मसात कर आनेवाले समय में सुरक्षित और बेहतर तरीके से वाहन चला सकेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विमर्श करेंगे। लोग सड़क सुरक्षा की बातों को अपनी आदत में डालेंगे तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी। मंत्री शुक्रवार को रांची स्थित एक निजी होटल में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार सड़क सुरक्षा 2025 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एमवीआई फिटनेस देने में सावधानी बरतें, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस देने की सभी प्रक्रियाओं को भी सही तरीके से फॉलो किया जाए, जिससे सड़क दुर्...