नोएडा, जनवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने विशेष अभियान चलाया। 11 से 17 जनवरी सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश दिया। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि कंपनी ने अपने सभी दफ्तरों सड़क सुरक्षा पालन को दर्शाने वाले बैनर लगाए। शहर के प्रमुख चौराहों पर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया। लोगों को जूट के बैग देकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसके अलावा कंपनी से जुड़े सभी चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...