गढ़वा, जुलाई 26 -- भंडरिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पुलिस द्वारा बालिकाओं को सड़क सुरक्षा व अपराध के बारे में जागरूक किया गया। इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक कई किस्म के अपराध बढ़ रहे हैं। इस अपराध के बारे में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राओं को सड़क सुरक्षा, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, साइबर फ्रॉड, मादक पदार्थ, ट्रैफिक रूल, धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट के बारे में जरूरी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में कानून की जानकारी प्राप्त करने के बाद विद्यालय की छात्राएं व शिक्षिकाएं अपराध से बचने का प्रयास करेंगे। साथ ही अपने गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...