लोहरदगा, जून 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देशानुसार किस्को थाना के समीप किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज के नेतृत्व में रोड सेफ्टी इंजीनियर कृष्ण कुमार व आईटी असिस्टेंट दुलार कुजूर और सब इंस्पेक्टर सईम खान के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सुमन मिंज ने बताया कि सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की गई। चालकों से वाहन के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात की जांच की गई, जिसमें कई चालकों के पास वाहन परिचालन करने के दौरान कागजात और हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। वैसे वाहन चालकों को चालान काटा गया। इधर किस्को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने की भनक लगते ही मोटरसाइकिल चालक इधर-उधर से खिसकते हुए...