सहरसा, दिसम्बर 30 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जनवरी महीने से सड़क सुरक्षा एवं राजस्व संग्रहण को लेकर विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। डीटीओ सुजीत कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाना तथा वाहनों से संबंधित वैधानिक दस्तावेजों की सघन जांच करना है। डीटीओ ने बताया कि जनवरी में सप्ताहवार कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिसमें प्रथम एवं चतुर्थ सप्ताह ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी। बिना निबंधन परमिट बीमा एवं फिटनेस के संचालित वाहनों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। द्वितीय सप्ताह में विद्यालयों में परिचालित स्कूल बसों एवं अन्य शैक्षणिक वाहनों की जांच की जाएगी। प्राथमिक उपचार बॉक्स अग्निशमन यंत्र चालक का लाइसेंस वाहन फिटनेस तथा स...