मुरादाबाद, जून 3 -- पुलिस द्वारा चलाया जा रहे सड़क सुरक्षा के तहत मंगलवार को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु नगर के कोचिंग संस्थानों पर जाकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। शासन के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत सड़क दुघर्टना रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत विशेष कर युवा पीढ़ी को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सड़क दुर्घटना के चलते देश भर में प्रतिवर्ष लाखों लोगों को मौत हो रही है। नगर में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में महिला उपनिरीक्षक अंजली रानी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कोचिंग संस्थ...