हजारीबाग, जनवरी 11 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सड़क सुरक्षा टीम ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को रोका। पकड़े गए वाहन चालकों पर केवल जुर्माना लगाने के बजाय, उनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। चालकों को सुरक्षा नियमों और यातायात संकेतों से संबंधित जागरूकता पंपलेट बांटे गए। टीम ने विशेष रूप से गुड सेमेरिटन कानून के बारे में बताया। चालकों को समझाया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या कोर्ट के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। मौके पर मौजूद रोड इंजीनियर एनालिस्ट सड़क सुरक्षा द्वारा बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य च...