अमरोहा, नवम्बर 9 -- जेएस हिंदू पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। यह अभियान अमरोहा के बस स्टैंड के नजदीक चलाया गया। यहां स्वयंसेवकों ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट बांधने की अपील की और हेलमेट न पहनने से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा नवंबर में यातायात माह चलाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि वाहन चलाते समय लोग हेलमेट पहने और सीट बेल्ट लगाएं जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को काम किया जा सके। इस अवसर पर यातायात प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक, सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समि...