पटना, दिसम्बर 5 -- सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी है कि वाहन चालक खुद और दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेवारी ले। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना होने के बाद वाहन चालक एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगते हैं। यह सही नहीं है। जब हम खुद जिम्मेवारी लेंगे तो सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। ट्रैफिक नियम के साथ हर नागरिक को यातायात संकेत की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि कई हादसे तो संकेतों की जानकारी नहीं होने के कारण होती है। ये बातें सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत जिला परिवहन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को आईआईबीएम में आयोजित कार्यक्रम में पटना के डीटीओ उपेन्द्र पाल ने कही। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति सबसे ज्यादा 16 से 20 साल तक के किशोर और युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। गाड़ी चलाते वक्त मन को शांत और स्पीड लिमिट पर ध्यान रखना चाहिए। म...