मथुरा, जनवरी 22 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत 22 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बाइस वें दिवस पर रिफाइनरी में वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीजीएम एम एंड सीईएसआई सुधांशु कुमार, डीजीएम फायर एंड सेफ्टी रजनीश तिवारी, चीफ मैनेजर फायर एंड सेफ्टी नरेन्द्र कुमार के साथ-साथ रिफाइनरी के वाहन चालक भी उपस्थित रहे। एआरटीओ राजेश राजपूत द्वारा बैठक में उपस्थित रिफाइनरी के अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिसमें उन्होनें बताया कि रिफाइनरी से सम्बन्धित वाहन जिसमें पेट्रोलियम टैंकर, बिटुमिन टैंकर व गैस टैंकरों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाए व ले जाये जाते हैं, ऐसे वाहनों का आवागमन स...