देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति ने मंगलवार को कांवली रोड पर सड़क सुरक्षा माह के तहत गोष्ठी की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और प्रदीप कुकरेती ने लोगों से नशे में वाहन न चलाने की अपील की। प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी और सुशील विरमानी ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और गाड़ी के कागज सदैव साथ रखें। वक्ताओं ने प्रशासन से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती करने की भी मांग की। इस दौरान पारस यादव, गुलाम मुस्तफा, दानिश नूर, अतुल शर्मा, विजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...