चम्पावत, जुलाई 14 -- लोहाघाट। बाराकोट में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्थानीय लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। सोमवार को बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी हरीश सिंह के दिशा निर्देशन पर रैली निकाली गई। पुलिस ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की जानकारी दी। पीएलवी भवान सिंह फर्त्याल ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों को भी सड़क पर सावधानी बरतने की सलाह दी। यहां पीएलवी नवीन पंत, प्रियंका जोशी, मनोज जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...