हल्द्वानी, अगस्त 26 -- भीमताल। भीमताल नगरपालिका के वार्ड नंबर एक की सभासद शिप्रा जोशी ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर गोरखपुर से विनायक तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण और सड़क किनारे नाली निर्माण की मांग की। जानकारी देते हुए सभासद शिप्रा जोशी ने बताया गोरखपुर से विनायक तक मोटर मार्ग की स्थिति काफी क्षतिग्रस्त बनी हुई है। जिसमें दोपहिया वाहनों के दुर्घटना होने का खतरा बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...