गिरडीह, फरवरी 24 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के बारासोली मोड़ से तेलोनारी पंचायत को जोड़ने वाली बदहाल सड़क की सुदृढ़ीकरण करने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर गए और पथ मरम्मत की मांग को लेकर केंदुआगढहा गांव में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने गांडेय के झामुमो विधायक कल्पना मूर्मू सोरेन और आरईओ विभाग का इस ध्यान आकृष्ट कराया है। इस सिलसिले में ग्रामीणों का संयुक्त हस्ताक्षरित किया हुआ गांडेय विधायक के नाम से पत्र प्रेषित किया गया है। विधायक के नाम भेजे गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि कर्णपुरा पंचायत के बारासोली मोड़ से केंदुआगढ़हा होते हुए तेलोनारी, मोतीलेदा, ओझाडीह, छोटकी खरगडीहा आदि पंचायतों को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है। पिछले कई वर्षों से सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। संबंधित विभाग को ग्...