मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिला अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार हरिनमार, झौवा बहियार एवं कटघरा पंचायत को खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर जी-इन बांध से जोड़ने वाली एकल पथ (सड़क) सह पुल निर्माण के लिए निविदा प्रकाशित होना क्षेत्र के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उक्त बातें मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहीं। पुल निर्माण को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले का हरिणमार और झौवाबहियार दो पंचायत अहम एवं राजस्व देने वाले हैं। 2024 में आई बाढ़ पर मुंगेर-खगड़िया बॉडर पर मुंगेर जिला अंतर्गत बिचली धार में बना पुल बह गया था। यहां पर डायवर्जन बनाकर आवागमन कराया जा रहा था। इस साल बाढ़ में डायवर्जन भी बह गया, जिससे दोनों पंचायत के...