बलिया, फरवरी 2 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। सड़कों व नालियों की मरम्म्त करने, स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने, लिकेज पाइपलाइन की मरम्मत कराने तथा नयी पाइप लाइन बिछाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका के सभासदों का चौक में चल रहा अनशन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। सभासदों ने ददरी मेला के वर्ष 2023-24 व 2024-25 समेत सभी मदों के आय-व्यय का पूरा ब्योरा बोर्ड फंड को उपलब्ध कराने की भी मांग की है। सभासदों ने बोर्ड के माध्यम से पास 15वें वित्त के प्रस्ताव शामिल करने, सेनेटरी गलियों की सफाई कराने, शहर में नए स्ट्रीट लाइट लगाने व पुराने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने, टूटे क्रॉसडेन को तत्काल बनवाने, जन्म मृत्यु व नामांतरण के लिए समय सीमा तय करने, डोर टू डोर कूड़ा उठान सुनिश्चित करने आदि की मांग की है। कहा है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर पटरी दुक...