गुमला, जुलाई 23 -- कामडारा। प्रखंड का नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब मरीजों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। स्टेट हाइवे से दो किमी अंदर जरिया गांव में बना यह सीएचसी भवन तक पहुंचने के लिए पीसीसी पथ बनाया गया है,लेकिन यह रास्ता इतना संकरा और दोनों ओर पेड़ों से घिरा है कि 108 एंबुलेंस जैसे बड़े वाहन अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मंगलवार को विमल होरो अपने मरीज को अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन पेड़ की डालियों की वजह से एंबुलेंस बीच रास्ते से ही लौट गई। मरीज को रेफरल अस्पताल कोनबीर भेजना पड़ा। रास्ता संकरा होने और सार्वजनिक साधन की सुविधा न होने से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। रात के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। नई इमारत पहली बारिश में ही सिपेज करने लगी है। कुल मिलाकर नया अस्पताल मरीजों के लिए मुसीबत बन गया है।

हिंदी हिन्द...