फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर गुरुवार को वार्ड संख्या 18 छारबाग नई आबादी की महिलाओं एवं पुरुषों ने नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के निराकरण की मांग की। महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में सड़क एवं स्ट्रीट लाइट की काफी परेशानी है जिसके कारण हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के तत्वाधान में इसका नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर रही थे। क्षेत्रीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से सहायक नगर आयुक्त निहालचंद को बताया कि उनके क्षेत्र छारबाग नई आबादी में सड़क के अलावा स्ट्रीट लाइट की समस्या है। इसके अलावा पानी की पाइप लाइन तथा क्षतिग्रस्त नालियों के कारण लोग काफी परेशान हैं। स्ट्रीट लाइट न होने के कारण अधिकांश गलियां अंधकार में डूबी रहती हैं।

हि...