बलरामपुर, जनवरी 8 -- ललिया संवाददाता। ललिया-भवनियापुर मार्ग बाढ़ के पानी से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क के कई हिस्सों पर बड़े गड्ढे हो जाने के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। मार्ग पर स्थित प्रमुख पुलिया की एप्रोच नाले में ढह जाने से लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ननके, मनोज, पवन कुमार, राजेश और ओमप्रकाश आदि का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण इस पर आवागमन करना जान जोखिम में डालने के बराबर है। रात के अंधेरे में साइकिल व बाइक सवार आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। सबसे अधिक परेशानी झेलते हुए विद्यालय जाने वाले बच्चों और बीमार मरीजों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से तत्...