दरभंगा, अगस्त 22 -- शहर का वार्ड नंबर 45 नगर निगम की घोर लापरवाही का शिकार बना हुआ है। यहां के लोग वर्षों से जलनिकासी और पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला है। इसकी सबसे बड़ी वजह मुख्य सड़क और नाले की जमीन पर भारी अतिक्रमण है। इसके कारण जलनिकासी बाधित हो जाती है और बारिश होते ही पूरा मोहल्ला पानी-पानी हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड 45 की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि शहर के बड़े हिस्से की जलनिकासी यहीं से होकर होती है। इसके बावजूद न तो नगर निगम ने यहां बड़ा नाला बनाया और न ही अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्रवाई की। हल्की बारिश में ही मोहल्ले की गलियों और मुख्य सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार तो सड़क पर खड़े वाहनों के इंजन तक बंद हो जाते हैं। ...