अमरोहा, नवम्बर 30 -- कस्बे के मोहल्ला सादात हुसैनी चौक से सरकारी स्कूल तक सड़क एवं नाली का निर्माण कराया जा रहा है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि ठेकेदार स्तर पर नाली निर्माण में मानक अनुसार सामग्री नहीं लगाई जा रही है। शुक्रवार को बनाई गई सड़क शनिवार रात में ही टूट गई। सामाजिक कार्यकर्ता अलाउद्दीन सैफी, चमन हैदर बाकरी, शाकिर मसऊदी आदि ने ईओ को संबोधित शिकायती पत्र शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में सौंपा। पत्र में घटिया सामग्री की जांच कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...