लखनऊ, नवम्बर 11 -- संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं पर एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गीता गुप्ता ने आईआईएम रोड स्थित बालाजी एनक्लेव की बदहाल सड़क और नाली की स्थिति पर चिंता व्यक्त की, जिससे कॉलोनी में लगातार जलभराव बना रहता है। संगठन के लखनऊ प्रभारी प्रवीण मणि त्रिपाठी व राष्ट्रीय महासचिव प्राची पांडेय ने बताया कि पारा चौकी के सामने हंस खेड़ा/नरपतखेड़ा की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है। इससे व्यापारियों को कारोबार करने में परेशानी आ रही है और लंबा चक्कर काटकर जाने में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या हल नहीं हुई। महापौर ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए व्यापारियों को जल्द समाधान करवाने का आश्वास...