सीवान, मार्च 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सड़क व नालियों से चकाचक नगर परिषद क्षेत्र सीवान प्रमुख मुख्य नालों का पक्कीकरण नहीं किए जाने से आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बरसात में टूटी व जर्जर मुख्य नालों से पानी ओवरफ्लो होकर बहने से सड़क हो या मोहल्ला हर तरफ फैली गंदगी से लोग परेशान रहते हैं। बरसात में इन मोहल्ले के लोगों का जीवन नरकीय बन जाता है। नाला से निकासी नहीं होने से गंदा पानी जमा रहता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर भरकर तालाब बन जाता है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है। ऐसे में लोग मजबूरन गंदे पानी से निकलने को मजबूर होते हैं। नए वार्डों के लोगों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से ल...