मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुशहरी प्रखंड की सुस्ता पंचायत के अंतर्गत मझौली धर्मदास गांव के शिवधाम मोहल्ले में सड़क व नाला के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। स्थानीय निवासी ब्रह्मर्षि विकास संगठन के महासचिव सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, जिले के डीएम व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि एक काम के लिए तीन योजना से 19.86 लाख खर्च करके शिवधाम मोहल्ले में 500 फीट लंबी सड़क व नाला निर्माण में धांधली हुई है। बिना लेबलिंग और सिंगल छड़ से सड़क व नाला की ढलाई की गई। इससे नाले का पानी घरों में जा रहा है। किसी खास को फायदा पहुंचाने के लिए लेबल एक फीट ऊंचा कर देने से वहां के घरों का लेबल नीचे हो गया है। इससे उन्हें घर का लेबल ठीक कर...