मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा ने वार्ड 16 के अंतर्गत कमरा मोहल्ले में निगम की 18.70 लाख की योजना के तहत बन रही सड़क व नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत करते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कार्यादेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि चौधरी विवाह भवन से जाबिर हुसैन व फैयाज साहब के घर होकर मो. कलीमुद्दीन के घर के पास तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का काम होना है। विवाह भवन के पास से काम शुरू नहीं किया गया है। गली के मोड़ पर कल्वर्ट व सड़क बनना जरुरी है। इसको लेकर डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से संबंधित स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...