दरभंगा, नवम्बर 2 -- बेनीपुर। विधानसभा बेनीपुर क्षेत्र के उत्क्रमित प्लसटू हाई स्कूल मकरमपुर मतदान केंद्र संख्या 92, 93 पर जाने के लिए पगडंडीनुमा रास्ता है। मतदान करने के लिए जाने वाले वोटरों को खेत का पगडंडीनुमा रास्ता का सहारा लेना पड़ता है। स्थानीय वोटर दीपक चौधरी, राकेश चौधरी, भगवान चौधरी, मंगनू चौधरी ने बताया कि बुज़ुर्ग व दिव्यांग वोटरों को मतदान केंद्र पर वाहन से नहीं पहुंच पाते। प्रशासनिक अधिकारियों को बहेड़ा-झंझारपुर मुख्य सड़क पर वाहन लगाकर बूथ पर जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। एसडीएम सह आरओ मनीष कुमार झा, एआरओ सह बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ सह एआरओ अश्वनी कुमार एक सप्ताह पूर्व बूथ पर पहुंचकर सड़क बनवाने का आश्वासन देकर लोगों का गुस्सा को शांत कराया। चुनाव में वोट करने की अपी...