शाहजहांपुर, अगस्त 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सांसद अरुण सागर ने हाइवे चौड़ीकरण, ग्रामीण सड़कों के विस्तार व पक्कीकरण समेत कई मांगों को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। सांसद ने मंत्री को पत्र सौंपकर औद्योगिक केंद्रों से हाइवे जोड़ने, भारतमाला परियोजना के तहत बस स्टैंडों पर डिजिटल टिकटिंग एवं यात्री प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं स्थापित करने की भी मांग की। मंत्री गडकरी ने सांसद की मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सांसद अरुण सागर ने मंत्री के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा कि शाहजहांपुर हाइवे चौड़ीकरण समेत अन्य समस्याओं को मंत्री गडकरी के समक्ष रखा था, जिन पर मंत्री ने तत्काल ध्यान देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि मंत्री की ओर से संब...