रामगढ़, मार्च 1 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से भुरकुंडा रिवर साईड स्थित बुधबाजार दोतल्ला पंचायत और पटेलनगर पंचायत में पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है। शनिवार को विधायक रोशनलाल चौधरी ने दोनों पथ निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क विकास का पैमाना होता है। इसलिए इसके निर्माण पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। बुधबाजार दोतल्ला पंचायत में दुंदुवा से शिवनगर, बीटीटीआई मुहल्ला होते इमलीगाछ छठ घाट तक 810 मीटर पथ का निर्माण होना है, जिसकी प्राक्कलित राशि 97 लाख 91 हजार रुपए है। वहीं पटेलनगर में बिरसा चौक से करमाली टोला तक पथ निर्माण का प्राक्कलित राशि दो लाख 16 हजार रुपए है। दोतल्ला पंचायत में शिलान्यास के अवसर पर मुखिया सत्यवंती देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, पूर्व मुखिया ...