लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।भू-अर्जन से संबंधित बैठक शुक्रवार को लोहरदगा समाहरणालय में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एनएच-143ए अंतर्गत लोहरदगा बाईपास और एनएच-75 अंर्तगत कुडू-उदयपुरा पथ परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि से संबंधित रैयतों के भुगतान पर चर्चा की गई। स्पष्ट अभिलेख और सहमत रैयतों को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। जिन रैयतों के अधिग्रहित भूमि की मापी लंबित है उनके भूमि की मापी करा कर भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। जिन रैयतों के भूमि की मापी हो चुकी है और भुगतान लंबित है। उनका भी जल्द भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। जो रैयत अभी तक भी असहमत हैं, उनका मामला भूमि अधिग्रहण न्यायालय में भेजे जाने हेतु अभिलेख तैयार करने का निर्देश दिय गया। 15 दिनों के अंदर सभी मौजा से अप्राप्त अभिलेख प...