कोडरमा, दिसम्बर 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि झुमरी तिलैया शहर में इस साल 2025 में छोटी-मोटी योजना छोड़ दें तो कोई बड़ी योजना देखने को नहीं मिली है। हालांकि कुछ बडी योजना की आधारशिला जरूर रखी है, जिसको पूर्ण होने में वक्त लग सकता है। शहर में जाम की बहुत बडी समस्या है, जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा इसी साल सुभाष चौक से महाराणा प्रताप तक वन वे परिचालन को लेकर सड़क पर स्टैंड पोस्ट लगाकर जाम से छुटकारा पाने का प्रयास किया। थाना के पास सड़क किनारे लगने वाले अस्थायी दुकानों व ठेलेवालों को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप स्थानांतरित किये जाने से लोगों को कुछ हद तक जाम से राहत मिली, मगर कारगर नहीं हुई। वहीं कुछ माह पूर्व नगर परिषद द्वारा पुराना नगरपालिका के पास करोड़ों की लागत से मल्टी पल्पस भवन, जिला परिषद बोर्ड द्वारा थाना के समीप 3 करोड़ 42 लाख ...