कटिहार, मई 11 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर किसानों द्वारा मक्का की फसल सुखाया जा रहा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। डंडखोरा-बंका टोला, बेलड़िहया सौरिया मुख्य सड़क तक जाने वाली ग्रामीण सड़क तो वही डंडखोरा-घोघरा पनसेरवा गांव होते हुए गोरफर तक जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क,नेपड़ा रघेली, ख़िरखिरया डंडखोरा जाने वाले पक्की सड़क पर किसानों द्वारा मक्का सुखाया जा रहा है। राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाइक सवार, साइकिल, टोटो, टेम्पू, ट्रैक्टर सहित बड़ी गाड़ियों के आने पर आवाजाही में परेशानी होती है। मक्के पर बड़ी गाड़ियों को चढ़ा कर ले जाना पड़ता है। बाइक सवार प्रमोद कुमार महतो, शंकर यादव, टेंपो चालक फिरोज आलम सहित कई मोटरसाइकिल एवं टोटो चालक ने बताया कि सड़क पर मक्का सुखाने के कारण ग...