वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कॉलोनियों और मोहल्लों को मुख्य सड़कों से जोड़ने वाले कनेक्टिंग मार्ग वाहनों का दबाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन उनकी बदहाली किसी से छिपी नहीं है। ऐसी ही स्थिति महमूरगंज और सिगरा को जोड़ने वाले बैंक कॉलोनी मार्ग की है, जहां जगह-जगह बने गड्ढे वाहनों की रफ्तार पर 'ब्रेक' लगा देते हैं। कॉलोनी में प्रवेश करते ही एक मार्ग चंद्रिका नगर की ओर जाता है, जबकि दूसरा संत रघुवर नगर को जोड़ता है। रास्ते में राजेश्वरी नगर कॉलोनी सहित कई छोटी-बड़ी गलियां इस मार्ग से मिलती हैं। इन कॉलोनियों में आम नागरिकों के साथ-साथ विशिष्टजन और एक जनप्रतिनिधि भी रहते हैं, फिर भी मार्ग की हालत खराब है। यह रास्ता महमूरगंज से सिगरा, नगर निगम, बीएसएनएल कार्यालय, माधोपुर और साजन तिराहे तक पहुंचने का सुविधा...