कोटद्वार, जुलाई 8 -- कोटद्वार विधान सभा के अंतर्गत सड़कों की दुर्दशा पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा तरीका निकाला। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में मंगलवार को देवी मंदिर के समीप सड़कों में हुए गड्ढों में धान लगाते हुए सड़कों की दुर्दशा पर विरोध जताया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार नगर की सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। सड़क में जब गड्ढे हो जाते हैं तो संबधित विभाग की ओर से टल्ले लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है। कहा कि क्षेत्र की सड़़कों की कुछ समय पहले ही मरम्मत की गई है। लेकिन घटिया डामरीकरण के कारण सड़कों में जरा सी बारिश के कारण खड्ढे होने लगे हैं। बारिश के दौरान पानी जमा होने से दुपहिया वाहन चालकों को ये गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे दुर...