रुडकी, मार्च 8 -- जलसंस्थान की गंगा सीवर की टीम ने हाल ही में नई बनी सड़कों में धंसे सीवर के चैंबरों को बाहर निकाला। इस दौरान सीवर लाइन में कई जगह बड़ी मात्रा में कूड़ा पाया गया। शनिवार को गंगा सीवर के सहायक अभियंता जुनैद गौड ने विभिन्न स्थानों पर सड़क में दबे चैंबरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर सड़क निर्माण के बाद चैंबर सड़क में धंसे हुए पाए। ऐसे में इन चैंबरों को उठाकर उनका काम करवाया। उन्होंने बताया कुछ स्थानों पर लाइनों में नालों से मलबा आ रहा है, जिसको चिह्नित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...