दुमका, जून 11 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कोल ब्लॉक प्रभावित क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया की दैनीय अवस्था से ग्रामीणों का हल्की बरसात में भी घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर जल जमाव टूटे पुल पुलिया विगत 15 वर्षों से क्षेत्र के विकास को मुंह चिढ़ा रही है। ग्रामीणों की माने तो खासकर जब से कॉल ब्लॉक क्षेत्र आवंटित हुआ है तब से क्षेत्र के विकास को पूरी तरह रोक दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा कोल ब्लॉक का विरोध, कोल बोरिंग टेस्ट नहीं करने देने करने के कारण आदिवासी पहाड़िया बहल क्षेत्र में विकास की गति पूरी तरह तरह रुकी है। सड़क पर जलजमाव व टूटे पुल पुलिया के कारण ग्रामीण गिरते पड़ते भारी कठिनाइयों के साथ आवागमन करने को विवश है। जमरुपानी, पाकदहा डिंबादाहा, हरिनसिंगा, जगतपुर, अमरपानी, प्रतापपुर बाजरा टोला, मिरगिपारा...