सहारनपुर, जनवरी 22 -- नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही सीसी निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाते हुए मोहल्लेवासियों ने हंगामा कर काम रुकवा दिया। इसके बाद एसडीएम से शिकायत कर मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सीसी निर्माण कराए जाने की मांग की है। गुरुवार को वार्ड पांच निवासी नरेश कुमार, गुड्डू, संदीप नौटियाल, अतीश, चरणसिंह, मोनू, विक्रम आदि ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार को शिकायत कर बताया कि मोहल्ले में नगरपालिका द्वारा सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि कार्यदायी ठेकेदार द्वारा पुरानी सड़क को तोड़े बगैर ही मामूली रेत व रोड़ी के ऊपर पॉलीथिन डालकर सीसी निर्माण शुरू कर दिया। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि सीसी निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है, वहीं मानक के अनुसार सड़क निर्माण में अनियमितता भी बरती गई है। एसडीएम...