बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- क्षेत्र के नरसेना- अवंतिका देवी मार्ग के चौडीकरण कार्य में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत की जांच करने पहुंचे मुख्य अभियंता का ग्रामीणों और क्षेत्रीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। निर्माण सामग्री में खामियां पाई जाने पर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जाहिर की। मुख्य अभियंता ने ग्रामीणों को घटिया सामग्री में सुधार न करने पर ठेकेदार के लाइसेंस को ब्लैक लिस्ट करने का आश्वासन दिया और सड़क पर डाली गई घटिया निर्माण सामग्री को हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए। गांव नरसेना अवंतिका देवी मार्ग का चौड़ीकरण चल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन प्रताप सिंह निरीक्षण कर घटिया सामग्री को हटाने और मानक के अनुसार निर्माण सामग्री लगाने का निर्देश दे चुके हैं। उसके बाद भी मनमानी की जा रही थी। शिकायत पर रविवार ...