बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- नगर में वलीपुरा नहर के पास चोला कट पर सड़क में बड़े गड्ढे होने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। मंगलवार को यातायात उप निरीक्षक राजीव कुमार ने स्व्यं के स्तर से जेसीबी की व्यवस्था कराई। अपने साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सड़क के बड़े गढ़ों को भरने का कार्य शुरू करा दिया। टीएसआई ने बताया कि यातायात सुचारू रूप चलने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इससे पहले भी यातायात पुलिसकर्मी सड़क के गडढों को स्वयं भरते नजर आए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...