लखनऊ, अगस्त 14 -- जौरिया-संडीला रोड की मरम्मत की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी काशीराम के विधानसभा प्रभारी अनिल कनौजिया की अगुवाई में ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर रहीमाबाद को सौंपा। अनिल कनौजिया ने बताया कि रहीमाबाद से जौरिया होते हुए संडीला जाने वाले करीब छह किलोमीटर लम्बी सड़क पर करीब 300 गड्ढे हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बहुत दिक्कत हो रही है। खासकर मरीजों और बुजुर्गों को सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...