कुशीनगर, फरवरी 19 -- कुशीनगर। मथौली से रगड़गंज जाने वाली मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। मात्र चार किमी दूरी तय करने में सैकड़ों गड्ढों का सामना करना पड़ता है। गड्ढे इस कदर हैं कि आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। उक्त मार्ग पर यात्रा करने वाले राहगीरों में हमेशा डर बना रहता है। करीब चार वर्ष पूर्व 22 करोड़ की लागत से बनी मथौली-रामकोला मार्ग जिसकी लंबाई 12 किमी है, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। बनने के दो माह बाद ही पहली बरसात के पानी में ये सड़क टूटकर बिखर गई। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इस सड़क के निर्माण की तत्कालीन विधायक रामानंद बौद्ध व सांसद विजय कुमार दुबे ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर सड़क का दोबारा मरम्मत हुआ फिर भी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सरकार प्रय...