हाथरस, जुलाई 12 -- सड़क में गड्ढे नहीं भरने डीएम ने लगाई फटकार फोटो 02 सिकंदराराऊ पंत चौराहे पर नगर पालिका शिविर में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। सिकंदराराऊ। संवाददाता सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर जिला अधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र में अनेक स्थानों पर भ्रमण करके यात्रा के मार्गों की जानकारी ली गई। वहीं उन्होंने कांवरियों की हर प्रकार की सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिशासी अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए। वहीं कासगंज हाथरस रोड पर सड़क में गड्ढे होने को लेकर उन्होंने एनएचआई के अधिकारी को फटकार लगाई और शीघ्र गड्ढे भरने की चेतावनी दी। तथा पालिका के शिविर में गंदगी व्याप्त होने पर जिलाअधिकारी ने नार...