शामली, नवम्बर 10 -- कैराना में नाहिद कालोनी के पास सड़क में गडढ़े के कारण अचानक बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला की मौत हो गयी। गंभीर हालत में महिला को असपताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव अकबरपुर सुन्हेटी निवासी मलिका (44) अपने नाबालिग बेटे नाहिद के साथ रविवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक से जा रही थी। तभी नाहिद कॉलोनी के पास सड़क में गडढ़े के कारण महिला बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई और लहूलुहान हो गई। वहां से गुजर रहे पंजाब के तैराक सादिक अंसारी ने अपने साथी सुखविंदर सैनी के साथ इंसानियत दिखाते हुए अपनी गाड़ी से महिला को नगर के सीएचसी में ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। जहां से जिला अस्पताल ले जाते हुए महिला ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को म...