गया, जून 23 -- गुरुआ जाने वाली मुख्य सड़क का कसियाडीह गांव के पास हालात चिंताजनक हो गए हैं। सड़क में कई बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिनमें बरसाती पानी जमा हो जाता है। इससे साइकिल, बाइक, ऑटो और टोटो समेत अनेक वाहन हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मुंगराइन मिडिल स्कूल के बच्चों को हो रही है। शिक्षक कपिलदेव पासवान ने बताया कि बच्चों का स्कूल आने-जाने के दौरान बार-बार गड्ढों में गिरने से कपड़े गंदे हो जाते हैं और वे चोटिल भी हो रहे हैं। जन प्रतिनिधि व अधिकारी बेखबर स्थानीय ग्रामीण खुमेंद्र कुमार, जितेंद्र, सरयू यादव समेत कई लोगों ने बताया कि सांसद, विधायक और अन्य अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सभी सिर्फ आश्वासन देते रहे, मगर सड़क की सुध नहीं ली गई। यह मार्ग आमस और गुरुआ ब्लॉक के दर्जनों...