हाथरस, अगस्त 26 -- सड़क मार्ग पर गहरे गड्ढों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश -(A) सादाबाद। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सादाबाद विधानसभा के मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने मथुरा बस अड्डे से 100 मीटर आगे बिसावर रोड़ पर हो रहे सड़क में गहरे गड्ढे व जर्जर पड़ी सड़क की बदहाल स्थिति से हो रही जनमानस की समस्याओं को उजागर किया। पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि थोड़ी सी वर्षा से सड़क पर चारों तरफ पानी पानी हो जाता है जिससे बिसावर मथुरा की तरफ़ जाने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से टूटी पड़ी सड़क में गहरे गहरे गड्ढे वर्षा होने पर हादसों को न्यौता देते हैं। राहगीरों को यह पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा किस जगह और कितना गहरा है, बारिश के समय चारों ओर सड़क पर पानी भरे होने से घंटों तक कोई भी व्यक्ति...